शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस
हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है. बिना गुरु के ज्ञान को पाना असंभव है. शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं. हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे. उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था. उनके जन्मदिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए. उन्होंने कहा था,“ मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व का विषय होगा.”
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
( गुरू का ज्ञान )
एक आदर्श शिष्य बनो तुम, गुरुओं का सम्मान करो।
सभ्य नागरिक हमे बनाया, उन गुरुओं को नमन करो।
अंधकार की इस दुनिया में, गुरू ही मार्ग दिखाते है ।
क्या सही और गलत क्या है, अंतर ज्ञात कराते है।
ज्ञान है एक ऐसा अमृत, जो गुरुओं से मिल पाता है ।
जो सम्मान करे शिक्षक का उसको ये मिल जाता है।
चाहे राम, हुए चाहे कृष्णा, वो भी गुरुकुल जाते थे।
ज्ञान का महत्व होता है इतना, आज वो भी पूजे जाते है।
गुरु तो है भगवान से बढ़कर, यह कबीर ने बता दिया।
नमन करो तुम गुरु को पहले, यह सबको संदेश दिया।
गुरु है एक कुम्हार के जैसा, शिष्य घड़े के जैसा है।
चाहे जितनी चोट मार ले, पर घड़ा गोल कर देता है।
सोना चांदी धन है ऐसा, बांटोगे तो घट जाएगा।
ज्ञान को जितना भी बांटोगे, उतना बढ़ता जायेगा।
आदित्य प्रताप सिंह.....🖋️
#teachersday #friendsunitysocialworkfoundation
#adityapratapsinghshakya #socialwork
______________________________________________
______________________________________________
Comments
Post a Comment