District talent search examination (DTSE)
District talent search examination (DTSE) 2021
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में friends unity social work foundation की तरफ़ से district talent search examination (DTSE ) आयोजन किया गाया।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी में आने वाले छात्रों को वार्षिक छात्रवृत्ति देने का आयोजन किया गाया।
इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना था।
कई छात्रों ने इस परीक्षा में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया,
प्रतिभागी छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया गया।
Friends unity social work foundation की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष किया जाएगा।
Comments
Post a Comment