30 August (Shree krishan janmashtami)

 30 August 2021

 (Shree Krishna Janmashtami)

श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉🎉🎉🎉🎉

साथियों जैसा कि हम लोग जानते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को हम भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं

मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. इसके बाद उन्हें वासुदेव जी द्वारा गोकुल पहुंचा दिया गया और उनका पालन पोषण मां यशोदा द्वारा किया गया।

कृष्ण जन्म उत्सव की परंपरा सदियों से चली आ रही है हम लोग इस दिवस को बहुत ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाते हैं और उनकी बाल छवि को स्मरण करके उनके बाल स्वरूप की झांकियां निकालते हैं। कहीं-कहीं पर इस दिन दही हांडी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है 

हम लोग जितना पैसा इतना पैसा बहाते है त्योहार के नाम पर क्या आपको उसका लाभ मिला है हां शायद मिला हो चार लोगो में थोड़ा नाम हो गाया होगा

कुछ लोग बोलेंगे के हमारा पैसा हैं हम कुछ भी करें।  साथियों हां ये आपका पैसा हैं आपको पूर्ण अधिकार है इसे कैसे भी खर्च करने का। किन्तु भगवान ने कभी नही कहा कि मेरे लिए तरह तरह के आयोजन करो । ईश्वर को याद करने और अच्छे कर्म करने मात्र से  ईश्वर प्रसन्न रहते हैं ।फिर हम मनुष्य इतना दिखावा क्यों करते हैं क्या कार्यक्रमों आयोजनों में खर्च होने वाला पैसा से गरीबों एवं असहायों कि मदद नहीं की जा सकती ताकि वह लोग भी आने वाले त्योहारों में अपने परिवार और अपने बच्चों के साथ कुछ खुशियां पा सकें।लेकिन ऐसा कोई करेगा नहीं, लोगों में दिखावा करके नाम ऊंचा करना शायद ज्यादा जरूरी है धन्य हो मेरे देश के लोगों। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण आपके परिवार पर आपकी कृपा सदैव बनाए रखें।🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉

Friends unity social work foundation 

(Humanity is the biggest religion)


गरीबो एवं असहायो के साथ मिलकर मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार।


Comments

Popular posts from this blog

Friends Unity social work (FUSW) Introduction Information

Adesh shakya (00036)